एक पखवाड़े में 131 पर जुआ - शराब बंदी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 98 मामलों में 6.80 लाख का माल ज़ब्त

Preventive action under liquor ban, goods worth 6.80 lakh seized in 98 cases
एक पखवाड़े में 131 पर जुआ - शराब बंदी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 98 मामलों में 6.80 लाख का माल ज़ब्त
वाशिम एक पखवाड़े में 131 पर जुआ - शराब बंदी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 98 मामलों में 6.80 लाख का माल ज़ब्त

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से बार-बार अवैध धंधों के विरोध में कार्रवाई की जाती है । इसी के तहत पिछले एक पखवाड़े में पुलिस ने जुआ व शराब बंदी के तहत 131 पर कार्रवाई करते हुए 98 प्रकरणों मंे 6 लाख 80 हज़ार का माल ज़प्त किया है। बुधवार 29 मार्च को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम रिठद खेत परिसर में जुआ अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 8 मोटर साइकिलें ज़प्त की। पुलिस के आने की भनक लगने पर जुआरी फरार हो गए। इस मामले में 12 के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुआ सामग्री समेत 2.96 लाख का माल ज़प्त किया गया। इसके अलासवा 28 मार्च को अपराध शाखा वाशिम व कारंजा के दल ने प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर मानोरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम फुलउमरी में छापा मारकर अवैध रुप से देशी-विदेशी शराब की बिक्री करनेवाले आरोपी कार्रवाई करते हुए 5185 रुपए का माल ज़प्त किया गया। पिछले एक पखवाड़े में वाशिम पुलिस घटक के तहत विविध पुलिस स्टेशन क्षेत्र मंे 60 स्थानों पर जुआ अड्डों पर छापे मारे गए । इसमें 82 लोगों पर जुअा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 4.14 लाख का माल ज़प्त किया गया । साथ ही अवैध रुप से देशी शराब बिक्री करनेवाले 49 लोगों पर 38 प्रकरणाें में कार्रवाई करते हुए 2.65 लाख का माल ज़प्त किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश व मार्गदर्शन में पिछले एक पखवाड़े मंे 98 प्रकरणाें में 131 आरोपियों पर जुआ व शराब प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। आगे भी कार्रवाई का सिलसिला शुरु रहेंगा । कानून व्यवस्था अबाधित रखने के लिए वाशिम जिला पुलिस दल सतर्क है और नागरिकों से अवैध धंधों की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी व अंमलदारों को देने का आव्हान वाशिम जिला पुलसि दल की ओर से  किया गया है ।
 

Created On :   31 March 2023 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story