साइकिल के दाम 4500 रुपए और सरकार दे रही 3500- ऐसे में अभिभावकों को देने पड़ रहे एक हजार रुपए

Price of cycle is 4500 rupees and the government is giving 3500
साइकिल के दाम 4500 रुपए और सरकार दे रही 3500- ऐसे में अभिभावकों को देने पड़ रहे एक हजार रुपए
गोंदिया साइकिल के दाम 4500 रुपए और सरकार दे रही 3500- ऐसे में अभिभावकों को देने पड़ रहे एक हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शासन के विशेष समाज कल्याण योजना के अंतर्गत सरकारी शालाओं में पढ़नेवाली अनुसूचित जाति की छात्राओं को शाला में आने-जाने हेतु साइकिल खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। लेकिन अनुदान 3 हजार 500 रुपए दिया जा रहा है। जबकि साइकिल के दाम 4 हजार 500 रुपए होने से छात्राओं के अभिभावकों को अपनी जेब से 1 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। ऐसे में समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्राओं के लिए यह योजना नुकसानदायक साबित हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला परिषद स्कूल में पढ़नेवाली अनुसूचित जाति की छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें से एक साइकिल योजना भी है। 0 से 5 किमी दूरी पर रहनेवाली छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। विशेष घटक योजना के अंतर्गत विशेष समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्राओं को साइकिल खरीदी -करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। गोंदिया जिले में वर्ष 2020-21 में सैकड़ों छात्राओं को 3 हजार 500 रुपए के हिसाब से अनुदान साइकिल खरीदी करने के लिए दिया गया है। जब छात्राएं साइकिल खरीदने गए तो, साइकिल की कीमत 4 हजार 500 रुपए बताई गई। उससे कम की साइकिल उपलब्ध नहीं होने के कारण मजबूरन 4 हजार 500 रुपए की दर से साइकिल खरीदकर साइकिल के साथ फोटो खींचानी पड़ रही है। साइकिल खरीदने के बाद ही छात्राओं को 3500 रुपए का चेक दिया जा रहा है। यह अनुदान योजना विद्यार्थियांे के लिए नुकसानदायक होकर सिरदर्द बनी हुई है। 

हमें इतना ही मिल रहा 

नीलकंठ सिरसाठे, गुट शिक्षाधिकारी, पंस गोरेगांव के मुताबिक शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लाभार्थी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 3 हजार 500 रुपए का चेक दिया जा रहा है। छात्राओं तथा पालकों द्वारा बताया जाता है कि साइकिल की कीमत 4 हजार 500 रुपए है। लेकिन शासन की ओर से जितना अनुदान प्राप्त हो रहा है, उतना ही अनुदान छात्राओं को दिया जा रहा है। गोरेगांव तहसील में 2020-21 में 60 छात्राओं को साइकिल का लाभ दिया गया है और नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सूची तैयार की जा रही है। फिलहाल 60 लाभार्थियों के नाम आए हैं। छात्राओं ने मांग की है कि दिनोंदिन शैक्षणिक सामग्री के साथ अन्य वस्तुओं की भी कीमतें बढ़ गई है। पहले 3 हजार 500 रुपए तक साइकिल मिलती थी। लेकिन गत दो वर्षों से साइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से कम से कम 4 हजार 500 रुपए तक साइकिल उपलब्ध हंै। लेकिन शासन द्वारा साइकिल खरीदी करने के लिए मात्र 3 हजार 500 रुपए दिए जाने के कारण आर्थिक परेशानी में भी साइकिल का लाभ लेने के लिए अपने जेब से रुपए लगाकर खरीदना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए शासन ने अनुदान की राशि में बढ़ोतरी कर 5 हजार रुपए साइकिल खरीदने के लिए देने चाहिए।

Created On :   27 Oct 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story