- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Prices of vegetables touching the sky even in the cold season, 60 to 185% costlier
दैनिक भास्कर हिंदी: ठंड के सीजन में भी आसमान छू रहे सब्जियों के दाम , 60 से 185% महंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । आमतौर पर ठंड के सीजन में हरी सब्जियां साल के सबसे कम दामों पर बिकती हैं, लेकिन इस बार हालात एकदम अलग हैं। नवंबर माह में सब्जियां गर्मियों के सीजन से भी ज्यादा महंगी मिल रही हैं। खास बात ये कि सब्जियों के थोक और फुटकर दामों में भारी अंतर है। यानी किसान से सब्जी कम दाम में खरीदकर लोगों से ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। गुरुवार को कलमना मंडी के थोक बाजार में प्याज 35 रुपए किलो नीलाम हुई। इसी तरह आलू के फुटकर दाम थोक बाजार के मुकाबले 50% तक ज्यादा हैं। अधिकांश हरी सब्जियां 40 रुपए से 60 रुपए किलो के बीच मिल रही हैं। इन सभी सब्जियों में किसानों काे महज 10-12 रुपए किलो ही मिल रहे हैं। शेष सारा पैसा आढ़तिये और बिचौलियों की जेबों में जा रहा है।
पिछले साल 15 रुपए किलो थी प्याज
पिछले साल नवंबर माह के पहले हफ्ते में प्याज, आलू और टमाटर सहित सभी हरी सब्जियां फुटकर बाजारों में ही 15 से 25 रुपए किलो के आसपास थी। प्याज तो महज 15 रुपए किलो थी। टमाटर 10-12 रुपए, भिंडी 25 रुपए, लौकी 10 रुपए और हरी मिर्ची 30 से 35 रुपए किलो ही बिक रही थी। इस साल तो इनकी कीमतों में कुछ ज्यादा ही अंतर है। थोक बाजार से घरों तक तक पहुंचते-पहुंचते दो से तीन गुना दाम बढ़ जाते हैं।
अगले एक माह तक रहेगी ऐसी स्थिति
सब्जी विक्रेता सुधीर ने बताया कि इस साल प्रदेश में हुई ज्यादा बारिश के कारण सब्जियां खराब हुई हैं। नई फसल आने में अभी समय लग रहा है। उम्मीद थी कि अक्टूबर अंत में नाशिक और इससे आसपास से प्याज सहित अन्य सब्जियों की आवक शुरू हो जाएगी। लेकिन दिवाली के दौरान हुई बारिश से गड़बड़ हो गई। अब करीब एक माह तक बाजार में सभी सब्जियों की परेशानी बनी रहेगी।
सरकार को पता ही नहीं बिचौलिए किस कदर हावी
महंगाई दर को नियंत्रित रखना सरकार के लिए जरूरी है। आरबीआई ब्याज दरों में कटौती का फैसला इसी आधार पर लेता है। इसलिए सरकार छोटे मार्केट तक जाकर कीमतों का विश्लेषण करती है, लेकिन उपराजधानी में तस्वीर बिल्कुल उलटी है। यानी सरकार को ठीक से पता नहीं है कि बिचौलिये किस कदर हावी हैं।
डॉ. आरएस तिवारी, अर्थशास्त्री
सब्जियां थोक चिल्लर दाम में वृद्धि
प्याज 35 70 100%
आलू 16 20-25 185%
टमाटर 25 40 60%
भिंडी 30 50 80%
बैगन 15 40 166%
लौकी 15 40 166%
हरी मिर्ची 30 60 100%
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय गाथा बताने दिल्ली से नागपुर पहुंचे दो 'विजयंत', कस्तूरचंद पार्क की बढ़ेगी शोभा
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री निवास के सामने राकांपा का प्रदर्शन, नागपुर लौटने के लगाए नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: वैसे है इंटरनेशनल, पर सर्विस क्वालिटी रैंकिंग में नागपुर एयरपोर्ट का नाम तक नहीं, खराबी से उड़ान लेट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में भारी पोल्यूशन, सेहत के लिए ठीक नहीं है यहां की आबोहवा- जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म ‘अंबू’ में नागपुर के कलाकारों को अवसर, मार्मिक है कहानी