वीडियो लिंक से मोदी ने दिखाई माझी मेट्रो को हरी झंडी, सीएम ने कहा- नागपुर के विकास को मिली रफ्तार

वीडियो लिंक से मोदी ने दिखाई माझी मेट्रो को हरी झंडी, सीएम ने कहा- नागपुर के विकास को मिली रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से मझी मेट्रो के पहले फेज का उद्धाटन किया। मोदी ने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा से की। उन्होंने कहा कि ऑरेंज सिटी को मेट्रो के पहले सफर के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि नागपुर उन शहरों में शुमार हो गया है, जहां मेट्रो लाइफ लाईन बन चुकी है। मोदी ने साल 2014 को इस परियोजना का शुभारंभ किया था। बर्डी से खापरी तक चलने वाली मेट्रो से लोगों को सुविधा, सुरक्षा के साथ ट्रेफिक की परेशानी से भी निजाद मिलेगी।

Created On :   7 March 2019 6:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story