आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों का आभार मानेंगे पीएम

Prime Minister will give to thank those who jailed during emergency
आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों का आभार मानेंगे पीएम
आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों का आभार मानेंगे पीएम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुंबई में BJP की तरफ से आयोजित आपातकाल संबोधन सभा को संबोधित करेंगे। मुंबई BJP की तरफ से मरीन लाइंस के बिरला मातोश्री सभागृह में सुबह 10.30 बजे को सभा आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री इस सभा में 1975 के आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ने और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षित करने वालों के प्रति आभार प्रकट करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश BJP अध्यक्ष रावसाहब दानवे भी मौजूद रहेंगे। तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाया था। मोदी आपातकाल लगाए जाने के कदम के कटु आलोचक रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी सालाना बैठक का उद्धाटन एनसीपीए में करेंगे। वह यहां पर कारोबारियों से मिलेंगे। बैठक की थीम बुनियादी ढांचे के लिए वित्त  जुटाना- नवाचार एवं सहयोग है।

एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन में आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास, निवेश और रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों पर उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।

Created On :   25 Jun 2018 3:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story