प्रधानमंत्री आवास योजना बनी सफेद हाथी, 23,454 में मात्र 320 आवेदन ही मंजूर 

Prime Ministers housing scheme became a white elephant
प्रधानमंत्री आवास योजना बनी सफेद हाथी, 23,454 में मात्र 320 आवेदन ही मंजूर 
चंद्रपुर प्रधानमंत्री आवास योजना बनी सफेद हाथी, 23,454 में मात्र 320 आवेदन ही मंजूर 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रधानमंत्री ने 2022 तक हर नागरिकों को घर का सपना दिखाया। प्रधामंत्री आवास योजना अमल में आई। लोगों ने अपने अधिकार का घर सपने में संजोकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी घटकों अंतर्गत 23 हजार 454 लोगों ने फार्म भरा, जिसमें से मात्र 320 ही प्रस्ताव मंजूर हुए हैं। योजना के विविध जटील शर्तों  के चलते यह आवास योजना सफेद हाथी बन गई है। दरम्यान गुरुवार को राकांपा ने पत्र परिषद लेकर कहा कि भाजपाइयों ने सपना दिखाकर करीब 50 हजार लोगों से फार्म भरवाकर लिए। लेकिन उन्हें घरकुल नहीं मिला। जनता का विश्वासघात करने का आरोप लगाया। मनपा के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के विविध घटकों के आईएसएसआर में 50 फार्म, सीएलएसएस में 845, एएचपी में 7878 और बीएलसी अंतर्गत 14 हजार 681 फार्म भरे गए, जिसमें सिर्फ बीएलसी के आवेदन भी पर आगे की कार्रवाई हो पाई। बीएलसी के 14 हजार 681 में 2875 पटेट्धारक आवेदन पात्र हुए, जिसमें से 1059 केस मंजूरी के लिए भेजे गए। इसमें से मात्र 320 ही प्रकरण मंजूर हो पाये। जबकि पिछले कुछ माह में 192 नया प्रस्ताव भेजा गया। बता दंे कि, 1059 में से 658 प्रकरण दस्तावेजों की अपूर्तता, नजूल, किले की दीवार, रेलवे लाइन आदि कारणों के चलते रद्द करने भेजे गए। वहीं निर्माणकार्य के कुल 320 प्रकरण में से 223 घरकुल का निर्माणकार्य पूर्ण हुआ है, जिसमें से मात्र 95 लोगों के घरकुल निधि की चौथी किश्त मिल पाई। कई लाभार्थियों को राशि नहीं मिलने से उनके घर अधूरे पड़े हुए हंै। 

भाजपा ने किया विश्वासघात करेंगे जनआंदोलन : राकांपा

चंद्रपुर के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना दिखाकर चुनाव जीतनेवाली मनपा के सत्ताधारी भाजपा ने विश्वासघात किया है। 2017 के मनपा चुनाव में वार्ड-वार्ड में भाजपा के नगरसेवकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फार्म की कई जेरॉक्स कर उन फार्म के माध्यम से करीब 50 हजार नागरिकों से फार्म भरकर लिए गए। कई लोगों से 100 रुपए भी लिए गए परंतु अब तक चुिनंदा लोगों को प्रत्यक्ष में घरकुल नहीं मिला है।  रेस्ट हाउस में आयोजित पत्र-परिषद में राकांपा शहर अध्यक्ष राजीव कक्कड ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, इन नागरिकों की ओर अनदेखी की जा रही है। भाजपा से जवाब मांगने के लिए आनेवाले 15 दिनों में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के घर के सामने जनआंदोलन करने की चेतावनी दी। इस ओर सांसद-विधायक धानोरकर दम्पति  का ध्यान खींचा गया था। अब इस विषय को लेकर म्हाड़ा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे।

Created On :   4 Feb 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story