13 तहसीलों में राशन की 175 नई दुकानें होंगी शुरू

Priority to savings group - 175 new ration shops will be started in 13 tehsils
13 तहसीलों में राशन की 175 नई दुकानें होंगी शुरू
बचत समूह को प्राथमिकता 13 तहसीलों में राशन की 175 नई दुकानें होंगी शुरू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गरीबों को सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से अनाज की आपूर्ति की जाती है, लेकिन आबादी के अनुपात में अनाज की दुकानें नहीं होने से नागरिकों को अनाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। नागरिकों की कठिनाई को समझते हुए राज्य सरकार ने नई राशन की दुकानें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। नई राशन की दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चंद्रपुर जिले में 13 तहसील में 175 नई राशन की दुकानें खोलने की अनुमति देकर प्रक्रिया शुरू की गई है। बढ़ती जनसंख्या और सरकारी राशन की दुकानों की कमी के कारण गरीबों को राशन दुकानों से सस्ते दामों पर खाद्यान्न खरीदने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से नई दुकान की जरूरत थी मगर यह कई वर्षों से ठप पड़ा था। अब स्थगन हटा कर नई दुकानों के लिए चंद्रपुर जिले के 13 तहसीलो को शामिल किया है। जिसमें चंद्रपुर तहसील 13, बल्लारपुर 04, राजुरा 18, वरोरा 28, ब्रह्मपुरी 08, सिंदेवाही 23, कोरपाना 10, मूल 3, सवली 15, नागभिड़ 11, चिमूर 25, भद्रावती 12 और पोंभुर्णा तहसील में 02 में ऐसी कुल 175 नई दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसमें व्यक्तिगत दुकानों के बजाय स्वयं सहायता बचत गट को प्राथमिकता दी जाएगी।

30 अक्टूबर तक मंगवाए गए आवेदन

चंद्रपुर जिले में सरकार द्वारा उचित मूल्य की नई राशन दुकानों को स्वीकृत किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत या स्थानिक स्वराज्य संस्था, पंजीकृत स्वयंसहायता बचत गट, महाराष्ट्र सहकारी संस्था पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत संस्थाएं, महिला स्वयंसहायता बचत गट, महिला सहकारी संस्था आवेदन करने के पात्र होंगे। इसमें महिला स्वयं सहायता बचत गट और पुरुष स्वयं सहायता बचत गट को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए जिले के अधिक से अधिक स्वयं सहायता बचत गट को 30 अक्टूबर तक तहसील कार्यालय में आवेदन करने का आह्वान आपूर्ति अधिकारी ने किया है।

Created On :   18 Oct 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story