- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Prisoner in jail, stripped and beaten, did not allow brother and sister to meet - charges
दैनिक भास्कर हिंदी: जेल में बंद कैदी को निर्वस्त्र कर पीटा ,भाईदूज पर नहीं मिलने दिया बहन व माँ को - आरोप

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला जेल में बंदी एक युवक की मां द्वारा कैदी के साथ दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने और अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुये न्यायाधीश पन्ना, कलेक्टर पन्ना तथा एसपी पन्ना को लिखित शिकायती आवेदन पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है । बंदी युवक की मां ने पुत्र के साथ उत्प्रीडऩ की घटना को लेकर मानव अधिकार को भी शिकायत प्रेषित की है।
प्रहरियों ने माँ के साथ की अभद्रता
इस संबंध में शिकायत कर्ता श्रीमती रामजानकी सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी पुराना पन्ना ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र सुरजीत सिंह को आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध किया जाकर 5 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है जो पन्ना जेल में सजा काट रहा है। श्रीमती रामजानकी सिंह ने बताया कि जब वह 26 अक्टूबर को जेल में अपने पुत्र से मिलने गयी तो प्रहरियों द्वारा उसे मिलने नहीं दिया गया और कहा कि एक माह तक बंदी सुरजीत से मिलाई नहीं होगी। जिस पर उसने कारण पूछा, परंतु बिना कोई कारण बताये अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये उसे जेल से भगा दिया गया। इसके दो दिन बाद सुरजीत की मां भाईदूज पर अपनी पुत्री निकिता सिंह को साथ लेकर सुरजीत से मिलने व उसका टीका कराने पहुंची। परंतु जेल प्रहरियों ने उसे बताया कि बड़े साहब का आदेश है सुरजीत से एक माह तक कोई मिलाई नहीं होगी। निकिता सिंह द्वारा अपने भाई सुरजीत का टीका करने व ठण्ड शुरू होने के चलते उसे गरम कपड़े पहुंचाने की भी फरियाद जेल कर्मियों से की गयी, परंतु प्रहरियों द्वारा उसे व उसकी मां को डांटते हुये अपमानित कर भगा दिया गया।
कैदी से की थी बीस हजार रू. की मांग
इस पर बंदी सुरजीत की मां को शंका हुई, जिस पर उसने अन्य कैदियों व उनसे मिलने पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों से बातचीत की, तो उसे पता चला कि जेल अधीक्षक दिनेश कुमार इमले, आरक्षक वीरेन्द्र कौशिक, जगत नारायण शर्मा एवं मोहन दास पचौरी द्वारा जेल में टीवी रिचार्ज कराने व अन्य सुविधाओं के नाम पर बंदियों से वसूली की जाती है और सुरजीत से 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी, जिसे सुरजीत ने देने से इंकार कर दिया और इन लोगों की शिकायत करने के लिये कहा । इसी बात को लेकर अधीक्षक दिनेश कुमार इमले, आरक्षक वीरेन्द्र कौशिक, जगत नारायण शर्मा एवं मोहन दास पचौरी द्वारा रात के वक्त शराब के नशे में लॉक से निकालकर सुरजीत को निर्वस्त्र कर लाठियों से दौड़ा दौड़ा क र पीटा । इस मारपीट की वजह से सुरजीत चलने में असमर्थ है और उसे अंधेरे कमरे में भूखा-प्यासा रखा गया है और उसका उपचार भी नहीं कराया जा रहा है। यही वजह है कि सुरजीत की मिलाई पर रोक लगाई गयी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल में सड़क हादसे में पन्ना के इंजीनियर युवक की मौत - इकलौता बेटा था मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना में हो रही हीरों की नीलामी, बड़े-बड़े व्यापारियों की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: लगा 14 किलोमीटर लंबा जाम - दस घंटे बद रहा पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा के झज्जर में पन्ना जिले के पांच मजदूरों की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना खदान में निकला 29.469 कैरेट वजनी हीरा - एक करोड़ रू. से भी ज्यादा है कीमत