होटल के कमरे में मृत मिला निजी कंपनी का प्रबंधक

Private company manager found dead in hotel room
होटल के कमरे में मृत मिला निजी कंपनी का प्रबंधक
नागपुर होटल के कमरे में मृत मिला निजी कंपनी का प्रबंधक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निजी कंपनी का प्रबंधक होटल के कमरे में मृत पाया गया। घटना का कारण अज्ञात है। मध्य प्रदेश का भोपाल निवासी जावेद खान महफूज खान (44) निजी कंपनी में प्रबंधक था। काम के सिलसिले में अक्सर उसका नागपुर आना-जाना लगा रहता था। 20 फरवरी को भी वह नागपुर आया था। सदर थाना क्षेत्र के होटल आर.के. इन्न में चौथी मंजिल के कमरा नं.-402 में रुका था। जावेद का फोन बंद आने पर रिश्तेदार ने होटल के काउंटर पर फोन किया, तब रूम बॉय आशीष पराते को कमरे में भेजा गया। भीतर दरवाजा बंद था। उसने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला, तो कमरे में जावेद मृतावस्था में पड़ा था। होटल प्रबंधक ने निजी डॉक्टर को बुलाया। उसकी सलाह पर जावेद को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जावेद  की मृत्यु होने की पुष्टि की। उप-निरीक्षक खांडेकर ने आशंका जाहिर की कि, गोली का ओवरडोज अथवा दिल का का दौरा पड़ने से जावेद की मौत हुई होगी। 
 

Created On :   24 Feb 2023 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story