- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अड़ीबाजी और कार में तोडफ़ोड़ का...
अड़ीबाजी और कार में तोडफ़ोड़ का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत भरहुत नगर में 13 अगस्त की रात साहिल सिंह परिहार की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19 सीबी- 7908 में लाठी-पत्थर से हमला कर तोडफ़ोड़ करने की घटना में आईपीसी की धारा 327, 427, 294, 506 और 34 के तहत पंजीबद्ध अपराध में अमित सोनी एवं अन्य के साथ आरोपी बनाए गए अतुल पुत्र नारेन्द्र शर्मा 23 वर्ष, निवासी बरदाडीह, को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पकड़े गए आरोपी और उसके साथियों पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी गिरोह के खिलाफ कोलगवां थाना क्षेत्र के कोलगवां मोहल्ले में अधिवक्ता शैलेन्द्र यादव से रंगदारी मांगने, धमकाने और तोडफ़ोड़ करने पर आईपीसी की धारा 386, 336, 427, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
Created On :   17 Aug 2022 1:28 PM IST












