परीक्षार्थियों की दिक्कतें बढ़ीं - होली के दिन शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

Problems of candidates increased - National level examination was held at some examination centers of the city
परीक्षार्थियों की दिक्कतें बढ़ीं - होली के दिन शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
नागपुर परीक्षार्थियों की दिक्कतें बढ़ीं - होली के दिन शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्र सरकार के विविध विभाग और कार्यालय अंतर्गत कर्मचारियों के चयन के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सिलेक्शन कमिशन-एसएससी) ने मंगलवार यानी होली के दिन शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए अनेक परीक्षार्थी बाहर गांव या अन्य शहरों से नागपुर पहुंचे थे, लेकिन इन परीक्षार्थियों के सामने अब परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का संकट खड़ा हो गया। होली को देखते हुए एसटी, शहर बस और मेट्रो रेल प्रशासन ने अपनी सेवाएं दिन भर के लिए बंद रखी थी। होली के दिन ऑटो और अन्य निजी वाहन चालक भी अपनी सेवाएं नहीं देते हैं। परिवहन के सभी मुख्य साधन बंद होने से परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई । इसे लेकर अनेक परीक्षार्थियों ने अपनी चिंताएं जताई।

आवागमन में मुश्किलें

मंगलवार को नागपुर सहित संपूर्ण महाराष्ट्र में रंगपंचमी का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है। सड़कों पर रंग पिचकारी और पानी के फुग्गे एक-दूसरे पर छोड़े जाते है। अनेक जगहों पर शराबी उत्पात मचाते हैं। ऐसे में सड़क मार्ग से पैदल या दोपहिया से जाना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर लड़कियों को ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस माहौल के बीच एसटी, शहर बस सेवा और मेट्रो का बंद होना और ज्यादा तकलीफ भर साबित हो सकता है। इस कारण एसएससी द्वारा होली के दिन आयोजित परीक्षा को लेकर अनेक सवाल उठाए गए। अनेक परीक्षार्थियों ने नाराजगी भी जताई है। परीक्षार्थी सहित पालक भी इसे लेकर परेशान दिखे

परेशानी परीक्षार्थियों की जुबानी

परीक्षार्थी सुबोध चहांदे ने बताया कि परीक्षार्थियों में युवक-युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हैं। आयोग को परीक्षा का नियोजन करते समय सभी बातों पर विचार करना चाहिए था। विद्यार्थी पहले ही तनाव में रहते हैं। इससे परीक्षार्थियों की दिक्कतें और बढ़ सकती है।
परीक्षार्थी अमोल गणवीर ने बताया कि रंगपंचमी के दिन परीक्षा का आयोजन कर आयोग ने विद्यार्थियों को मुश्किल में डाल दिया है। होली के दिन शहर की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। अनेक लोग नशे में रहते हैं। मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक ज्यादा का किराया वसूलते हैं। तारीख आगे-पीछे किया जा सकता था।
 

Created On :   8 March 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story