चालक पुलिस कर्मी पदों के लिए 500 उम्मीदवारों की प्रक्रिया पूर्ण

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पुलिस दल में चालक पुलिस कर्मी पदों के लिए भरती प्रक्रिया की शुरुआत 2 जनवरी से हुई । नए पुिलस मुख्यालय के सुसज्ज और प्रशस्त परेड मैदान पर यह भरती प्रक्रिया ली जा रही है और चालक पुलिस कर्मचारी पदाें की 14 जगह के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना लेकर मेहनत के बल पर अपना नसीब आज़माने के लिए 1078 उमेदवार भरती प्रक्रिया के मैदान में उतरे ।
मंगलवार 2 जनवरी को 200 उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र देकर मैदानी जांच के बुलाया गया था, जिसमें से 144 उम्मीदवार हाज़िर हुए तो 56 अनुपस्थित रहे । उपस्थित उम्मीदवारों में से उंचाई मंे 18 अपात्र, सिने में 2 अपात्र तो वाहन चालक लायसन विहीन 14 ऐसे 34 उम्मीदवार अपात्र हुए ।
पहले दिन 110 उम्मीदवार शारीरिक जांच में पात्र हुए । 3 जनवरी को 300 उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र देकर मैदानी जांच के लिए बुलाया गया जिनमें 214 उम्मीदवार हाज़िर हुए तो 86 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे । हाज़िर रहनेवालों मंे से उंचाई में 25, सिने में 1 तो वाहन चालक लाइसेन न होने से 19 ऐसे 45 उम्मीदवार अपात्र हुए । दुसरे दिन 169 उम्मीदवार मैदानी जांच में पात्र रहे और उनकी मैदानी जांच (गोलाफेंक व 1600 मीटर दौड़) प्रक्रिया संपन्न हुई ।
आगामी 7 जनवरी को 300 उम्मीदवार तो 8 जनवरी को 278 उम्मीदवारों की भरती प्रक्रिया संपन्न होंगी । इस भरती प्रक्रीया में मैदानी जांच में 50 प्रतिशत अंक लेकर अगली प्रकिया के लिए 01:10 के अनुसार गुणानुक्रम पात्र रहनेवाले उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2023 को वाहन कौशल्य जांच के लिए बुलाया जाएंगा । भरती प्रक्रिया में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों को चिकित्सकीय सहयता की आवश्यकता पड़ने पर जिला सामान्य चिकित्सालय वाशिम की चिकित्सकीय टीम मैदान पर संपूर्ण भरती प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रही । उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार के लालच और प्रलोभन का शिकार न होने का आव्हान वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से किया गया है ।
Created On :   5 Jan 2023 6:34 PM IST