टंकियां तोड़ने और बनाने का सिलसिला शुरू

Process of breaking and making tanks started
टंकियां तोड़ने और बनाने का सिलसिला शुरू
गोंदिया टंकियां तोड़ने और बनाने का सिलसिला शुरू

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के देवरी तहसील में मनरेगा योजना के तहत नाडेप कम्पोस्ट खाद टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भारी पैमाने पर अनियमितता दिख रही है। इस विषय को लेकर दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया था। खबर प्रकाशित होते ही इस मामले से संबंधितों ने नई टंकियां बनाने का काम आनन-फानन में शुरू कर दिया है। जिससे यह संकेत मिल रहे है कि इस योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इन मामलों  की शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मनरेगा आयुक्त तक हो की जा चुकी है। यदि सही दिशा से जांच हुई तो अनेक चेहरे बेनकाब हो सकेंगे। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना अंतर्गत अनेक ग्रामों में नाडेप कम्पोस्ट टंकियों का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन टंकियों का निर्माण करने में अनियमितता बरती जा रही है। इस संदर्भ में जब शिकायतें मिलना शुरू हुई तो प्रत्यक्ष रूप से जांच पड़ताल प्रस्तुत प्रतिनिधि द्वारा की गई, जिसमें भारी अनियमितताएं दिखी। इस विषय को लेकर दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। खबर प्रकाशित होते ही इस मामले में लिप्त संबंधितों ने अनेक जगहों पर निजी मजदूरों द्वारा पहले से बनी टंकियों को तोड़कर नई टंकियां बनाने और सुधारने का काम आनन-फानन में शुरू कर दिया गया। 

वहीं टंकी निर्माण कार्य का भुगतान नियमानुसार मस्टर रोल के आधार पर मजदूरों के बैंक खातों में मजदूरी जमा किए जाने की बात बताई जा रही है। जबकि इस संदर्भ में संंबंधित ग्राम पंचायत के कुछ ग्राम रोजगार सेवकों से पूछने पर उन्होंने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर जानकारी दी कि टंकी के निर्माण के मस्टर रोल के विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। जबकि मस्टर रोल हमारे हस्ताक्षर लगते हंै। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मनरेगा के आयुक्त से की गई है। बावजूद जांच प्रभावी रूप से नहीं की जा रही है।  

नहीं की गई कोई कार्रवाई 

आकाश रामदास भोयर, देवरी केे मुताबिक मनरेगा योजना के तहत देवरी तहसील की अनेक ग्राम पंचायतों में नाडेप कम्पोस्ट खाद टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार किए गए है। जिसकी शिकायत गुट विकास अधिकारी, मनरेगा आयुक्त, जिलाधिकारी, जि.प. के सीईओ से की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

लिखित शिकायत की है 

गंगासिंह ठाकुर, आमगांव तहसील देवरी केे मुताबिक नाडेप कम्पोस्ट खाद टंकियों के निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार हुआ है। टंकी के इस्टीमेट तथा टंकी में भारी अंतर है। घटिया दर्जे का निर्माण किया जा रहा है। टंकियों की दीवार 4 इंच की है। वहीं बेस बनाया नहीं गया है। इस संदर्भ मंे उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई है। 

 

 

Created On :   28 March 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story