दूल्हे के साथ दुल्हन की भी घोड़े पर निकली बारात 

Procession of bride along with the groom came out on a horse
दूल्हे के साथ दुल्हन की भी घोड़े पर निकली बारात 
अनोखी खबर दूल्हे के साथ दुल्हन की भी घोड़े पर निकली बारात 

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). हमारे देश के गांव-गांव में महिला-पुरुष समानता के मूल्य पैदा करने और लड़कियों के जीवन का महत्व विषद करने हेतू सरकार अनेक वर्षों से सामाजिक संस्था और प्रशासन के माध्यम से विविध कार्यक्रम चला रही है । इसका जीवित उदाहरण ग्रामीण इलाकों में दिखाई दे रहा है । ऐसा ही कुछ नज़ारा कारंजा तहसील के ग्राम वापटी कुपटी में एक विवाह के दौरान देखने को मिला, जिसमें मंगरुलपीर तहसील के ग्राम सनगांव निवासी दूल्हे संदीप भगत ने अपनी बारात के साथ दुल्हन को भी घोड़े पर बिछाकर शोभायात्रा निकालकर एक नई मिसाल पेश की । दूल्हा-दुल्हन की घोड़े पर संयुक्त बारात गांववासियों को इतिहास में पहली बार देखने को मिली । बारात में घोड़े पर सवार दुल्हन को देखने के लिए गांववासियों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई । अमरावती जिले के वाझारखेड निवासी सुनील पाटिल ने ग्राम वापटी के सामान्य परिवार मंे युवती के दादा उद्धावराव खडसे के ग्राम वापटी स्थित घर में तय किया था । उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने शोभायात्रा में दूल्हा और दूल्हन का उत्स्फूर्त स्वागत किया । इस आधुनिक विवाह समारोह और दूल्हा-दुल्हन के बारात में घोड़े पर सवार होने की चर्चा कारंजा तहसील समेत वाशिम जिले में सुनने को मिल रही है ।

 

Created On :   28 Feb 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story