15 तक सभी बच्चों की प्रोफाइल यू डाइस पोर्टल पर दर्ज की जाए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। यू डाइस का डाटा वार्षिक कार्य योजना एवं मॉनिटरिंग व जिलों की रैंकिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यू डाइस प्लस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों की पोर्टल पर एंट्री कराई जा रही है। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर गुरुवार को यू डाइस प्लस में स्टूडेंट प्रोफाइल की एंट्री के संबंध में जिला स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने निर्देश दिए कि 15 अप्रैल तक सभी बच्चों की प्रोफाइल यू डाइस पोर्टल पर हर हाल में दर्ज होनी चाहिए। कार्यशाला में पोर्टल पर एंट्री करने के संबंध में जानकारियाँ दी गईं। जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, पारूल राय, मनोज पांडे, डीसी अहिरवार, आशीष श्रीवास्तव, वर्षा जायसवाल एवं अंजुल रजक की उपस्थिति रही।
Created On :   14 April 2023 3:42 PM IST