- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बिरसी एयरपोर्ट के प्रकल्पग्रस्तों...
बिरसी एयरपोर्ट के प्रकल्पग्रस्तों को मिलेगा स्वतंत्र भूखंड
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. बिरसी एयरपोर्ट के प्रकल्पग्रस्तों को पुनर्वसन के लिए अब जल्द ही स्वतंत्र भूखंड मिलने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे 106 पुनर्वसित प्रकल्पग्रस्तों को अब उनके अधिकार का आशियाना मिल सकेगा। बता दें कि गोंदिया तहसील से 15 किलोमीटर दूरी पर बिरसी एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। आजादी के पूर्व से ब्रिटीशकालीन बिरसी एयरपोर्ट का निर्माण किया गया था। लेकिन उपयोग नहीं होने से पूरी तरह से बिरसी एयरपोर्ट बंद हो गया था। उसके बाद पूर्व केंद्रिय उड्डयनमंत्री प्रफुल पटेल को उड्डयन मंत्रालय की कमान सौंपी गई तब कहीं बिरसी एयरपोर्ट की शुरुआत 2009 से की गई। 2009 में इस एयरपोर्ट को तकनीकी संसाधनों से संपन्न किया गया। इसके लिए बिरसी ग्राम के 106 परिवारों की लगभग 97 हेक्टर जमीन संपादित की गई। इस प्रकार कुल 3 लाख 18 हजार चौरस फुट में बिरसी विमानतल का निर्माण किया गया है। लेकिन जिन किसानों की खेती और मकानों की जमीन संपादित की गई थी। इन प्रकल्पग्रस्तों को मकान निर्माण करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण जमीन के पट्टे नहीं मिल पा रहे थे। जिससे पुनर्वसित प्रकल्पग्रस्तों को अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने के लिए मजबूर हो गए थे। विगत एक सप्ताह पूर्व आक्रोश में आकर बिरसी एयरपोर्ट प्रकल्पग्रस्त पुनर्वसितों ने एयरपोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण करना शुरू किया था तब कहीं जिला प्रशासन ने उपरोक्त 106 परिवारों को जमीन के पट्टे देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। अब जल्द ही 106 परिवारों को उनके अधिकार की जमीन मिल सकेगी और उन्हें रहने के लिए आशियाना बनाना आसान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Created On :   6 April 2022 7:38 PM IST