प्रकल्पग्रस्तों ने शुरू किया अन्नत्याग आंदोलन

Project victims started Annatyag movement
प्रकल्पग्रस्तों ने शुरू किया अन्नत्याग आंदोलन
चंद्रपुर प्रकल्पग्रस्तों ने शुरू किया अन्नत्याग आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के सुबई-चिंचोली इन गांव के प्रकल्पग्रस्त  नागपुर के संविधान चौक में बीआरएसपी के जिला महासचिव सुरेश पाईकराव के नेतृत्व में 30 नवंबर से बेमियादी धरना आंदोलन पर बैठे हैं। वेकोलि द्वारा एक मांग पूर्ण की गई  परंतु अन्य मांग नहीं मानने के चलते 13 दिसंबर से अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया गया है। जारी विज्ञप्ति  में बताया कि, 30 नवंबर की बैठक में कुछ हल नहीं िनकला। 2 दिसंबर को किसानों के प्रतिनिधिमंडल व बीआरएसपी के पाईकराव को बुलाया गया। बैठक में वेकोलि के सीएमडी से मुलाकात हुई। उन्होंने गलती मानकर 15 दिसंबर की बैठक में विचार करने की बात कही परंतु आंदोलनकर्ताओं ने जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका ली।  205 किसानों की 456.75 एकड़ खेत 10 वर्ष से वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत अधिग्रहित की गई। 

तब से जमीन का मुआवजा व नौकरी देने के लिए टालमटोल किया जा रहा है।  13 दिसंबर को आंदोलन का 14वां दिन था। इस दरम्यान वेकोलि प्रशासन के साथ 30 नवंबर, 2 दिसंबर, 8 दिसंबर, 11 दिसंबर , 13 दिसंबर ऐसे कुल 4 बार हुई सीएमडी व आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में प्रकल्पग्रस्त किसानों को जमीन का  मुआवजा, नौकरी इन दो मांगों में से सिर्फ मुआवजा देने की बात सीएमडी द्वारा बताई गई। नौकरी देने की मांग वेकोलि द्वारा मंजूर  नहीं की, जिससे आमरन अनशन शुरू किया गया। अनशन में 10 प्रकल्पग्रस्त बैठे हंै। जरूरत पड़ने पर संपूर्ण 205 प्रकल्पग्रस्त किसान अनशन पर बैठेंगे, ऐसी चेतावनी पाईकराव ने दी है। कुछ हुआ तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार रहने की बात कही है। 


 

Created On :   14 Dec 2021 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story