मनपा के कोविड सेंटर में नहीं हुआ सही इलाज, 36 लाख मुआवजे की मांग के लिए याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई मनपा के जंबो कोविड सेंटर में चिकित्सा से जुड़ी लापरवाही के चलते मुश्किलों का सामना करनेवाले एक व्यक्ति ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में 54 वर्षीय मुंबई निवासी दीपक शाह ने 36 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है मनपा की ओर से बांद्रा-कुर्ला कांम्प्लेक्स(बीकेसी) में बनाए गए जंबो कोविड सेंटर में उन्हें सही उपचार नहीं मिला है। याचिका के अनुसार शाह ने कुछ दिनों पहले हार्निया का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। इलाज के लिए मार्च 2021 में जंबो कोविड सेंटर में भर्ती हुए थे। याचिका में शाह ने दावा किया है कि कोविड सेंटर के डाक्टरों ने उनका सही तरीके से इलाज नहीं किया था। जिसके चलते उनके शरीर में दूसरा संक्रमण बढ गया और उन्हें दो और सर्जरी करानी पड़ी। जिसमें काफी पैसे खर्च करने पड़े। क्योंकि कोविड सेंटर में इलाज के दौरान ठीक तरह से मेरी देखरेख नहीं की गई। जिसके कारण मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसलिए उन्हें 36 लाख रुपए मुआवजा प्रदान किया जाए। इस याचिका पर 9 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
Created On :   6 Feb 2023 9:42 PM IST