अगले वर्ष जनवरी तक स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संचार मंत्रालय ने कहा है कि विभाग अगले वर्ष जनवरी तक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को देश में ही निर्मित 5जी टेस्ट बेड निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने कहा है कि उद्योग, शिक्षण संस्थान, सेवा उपलब्ध कर्ता, अनुसंधान और विकास संस्थान, सरकारी विभाग तथा उपकरण विनिर्माता मामूली दर पर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। संचार मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि विभाग के इस प्रस्ताव से टेस्ट बेड के इस्तेमाल को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वदेशी प्रौद्योगिकी तथा उत्पादों के विकास में मदद मिलेगी। मंत्रालय ने कहा है कि कई स्टार्ट-अप और कंपनियां पहले से ही अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रशिक्षण के लिए टेस्ट बेड का इस्तेमाल कर रही है। सरकार के मुताबिक 5जी टेस्ट बेड पांच जगहों पर उपलब्ध है। इनमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बेंगलुरु शामिल है।
Created On :   27 Feb 2023 8:33 PM IST