- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के...
कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कश्मीर में हिंदुओं की नृशंस हत्या के विरोध में शहर के मुख्य चौक पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, बहुभाषीय ब्राह्मण समाज, उत्तर भारतीय संघ और अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अपना रोष जताया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज को बड़ा आघात पहुंचा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में बजरंग दल के अमित करपे, विश्व हिंदू परिषद के गहलोत, बहुभाषीय ब्राह्मण समाज के अनुपम योगेश दीक्षित, उत्तर भारतीय संघ के राकेश मिश्रा, हिन्दी भाषीय ब्राह्मण समाज के दिलीप पांडे, प्रदीप तिवारी तथा समस्त हिंदू समाज का समावेश था। सभी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विश्व हिंदू परिषद हिंदू समुदाय के साथ खड़ा है।
Created On :   14 Oct 2021 7:04 PM IST