हत्या का विरोध, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत अपराध दर्ज करने की मांग 

Protest against murder, demand to register crime under Journalist Protection Act
हत्या का विरोध, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत अपराध दर्ज करने की मांग 
खामगांव हत्या का विरोध, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत अपराध दर्ज करने की मांग 

डिजिटल डेस्क, खामगांव. राजापुर  के पत्रकार शशिकांत वारीसे की हत्या का खामगांव प्रेस क्लब की ओर से शुक्रवार को तीव्र निषेध किया गया तथा हत्या में  शामिल व्यक्तियों पर पत्रकार संरक्षण कानून के तहत अपराध दर्ज करने की मांग का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी के जरिए जिला अधिकारी को भेजा गया। ज्ञापन में दर्ज किया गया है कि विरोध में लिखने से पत्रकार शशिकांत वारीसे की हादसा कराकर उनकी हत्या की गई। पत्रकार वारीसे की दुपहिया को चार पहिया वाहन व्दारा टक्कर मारी गई जिसमें वारीसे की मौत हुई।  यह हादसा न होकर हत्या है, जिस कारण इस पूरे घटना की जांच किए जाने तथा हत्या में सहभाग होने वालों पर पत्रकार संरक्षण कानून के तहत अपराध दर्ज करने समेत विविध मांगें ज्ञापन में लिखी हैं। ज्ञापन देते समय खामगांव प्रेस क्लब अध्यक्ष किशोर आप्पा भोसले समेत सतीशआप्पा दुडे, मो.फारुख, शरद देशमुख, अनूप गवली, महेश देशमुख, अनिल खोडके, विनोद भाेकरे, आनंद गायगोल, धुरंधर खंडारे, सुमित पवार, आनंद पाटील प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
 

Created On :   12 Feb 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story