तीर्थक्षेत्र शिरपुर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं

Provide necessary facilities in the pilgrimage center Shirpur
तीर्थक्षेत्र शिरपुर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं
मालेगांव तीर्थक्षेत्र शिरपुर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं

डिजिटल डेस्क, मालेगांव. न्यायालय के आदेश के बाद भी शिरपुर में विकास ढांचा तैयार नही हुआ है । इसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन न होने से तीर्थक्षेत्र विकास से वंचित है । यहां आनेवाले देशभर के भक्ताें और नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस कारण यहां पर विकास कार्यों की ओर ध्यान देने की मांग ग्रामपंचायत सदस्य कलीम रेघीवाले ने की है । शिरपुर तीर्थक्षेत्र को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त होते हुए भी इस गांव का अतिक्रमण हटाकर गांव का विकास ढांचा तैयार किया जाए । विकास कार्य हो, इस हेतु पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अली मदात ने न्यायालय की शरण ली थी । उनके आवेदन पर न्यायालय ने शिरपुर विकास ढांचे को लेकर जिलाधिकारी को आदेश दिए थे लेकिन प्रकरण वर्तमान में ठंडे बस्ते में है । शिरपुर के विकास कार्यो का विकास ढांचा अनेक वर्ष बाद तैयार नहीं किया गया । इस कारण शिरपुर के नागरिक और यहां पर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्र में आनेवाले श्रध्दालु, भक्त व शहर के नागरिकाें के लिए सड़कों तथा स्वच्छता का अभाव है । अनेक नागरिक व श्रध्दालुओं को इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लेकिन इस ओर जिला प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है । इस कारण विश्व प्रसिद्ध तिर्थक्षेत्र के पर्यटन का दर्जा प्राप्त यह क्षेत्र विकास से दूर है और यहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध ना होने से गांव के नागरिक, भक्तों और श्रध्दालुओं को परेशानी होती है । वर्तमान में यहां पर आचार्य 108 विद्यासागर महाराज के ऐतिहासिक चातुर्मास शुरु है, जिससे यहां हज़ारों श्रध्दालु और भक्तों को यहां आना लगा हुआ है । ऐसे में यहां की बदहाल सड़कें और अन्य असुविधाओं के कारण उन्हें परेशानी सहनी पड़ रही है । इस कारण जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग भी ग्रामपंचायत सदस्य रेघीवाले ने की ।

Created On :   20 July 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story