- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- साइको किलर ने 3 लोगों को कुल्हाड़ी...
साइको किलर ने 3 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नासिक। नांदगाव तहसील के हिंगणे-देहरे में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने दादा सहित दो अन्य लोगों को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से आरोपी रवींद्र पोपट बागुल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की उम्र 28 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 7 बजे रवींद्र किसी बाबा के नाम से चिल्लाने लगा था। इसी बीच परिवार के सदस्यों ने उसे शांत करने का प्रयास किया, लेकिन रवींद्र के सिर पर खून सवार था, वो कुल्हाड़ी लेकर अपने भाई प्रवीण के पीछे दौड़ा और जैसे ही दादा केशव ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रवींद्र ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद रवींद्र ने दौड़ लगा दी और बीच रास्ते में आए किसान सुभाष भिमाजी बच्छाव (56) पर जोरदार वार कर दिया। सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ा। वहां से आरोपी घर की तरफ भागा, इस दौरान उसने विक्रम मांगु पवार (59) पर भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
Created On :   12 Sept 2017 9:41 PM IST