बाल हक के बारे में छात्रों में जनजागृति व मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, अकोला. महिला व बालविकास विभाग व जिला बाल संरक्षण कक्ष की ओर से मांगीलाल शर्मा विद्यालय में जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर बालकल्याण समिति अध्यक्ष एड. अनिता गुरव ने बालकों के हक और अधिकार, गुड टच-बैड टच के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन दिया। पश्चात बाल न्याय मंडल की सदस्या एड. वैशाली गावंडे ने सोशल मीडिया के दुष्परिणाम अपने अनुभव कथन से बालकों के साथ संवाद साधा। जिला बाल संरक्षण कक्ष के सुनिल लाडुलकर ने जिले की बाल संरक्षण महकमा 1098 के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला व बालविकास अधिकारी विलास मरसाले, जिला परीवीक्षा अधिकारी गिरीश पुसदकर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजू लाडुलकर के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम का प्रास्ताविक वंदना देशमुख ने किया। इस अवसर प्रधानाध्यापक भानुदार येन्नेवार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, स्कॉउट कैप्टन विप्लव राजगडकर, गाईड कैप्टन अर्चना डिवरे, रेवत खाडे व शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थी।
Created On :   3 Feb 2023 6:55 PM IST