बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत कल्याणा में जनजागृति अभियान
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. राष्ट्रीय बेटी बचाव, बेटी पढाओ फाउंडेशन अरावली विहार कॉलनी बानसुर अलवर राजस्थान अंतर्गत ग्राम कल्याणा मे १६ एप्रिल के दिन जनजागृती अभियान चलाया गया। इस अभियानअंतर्गत, मेहकर मे नारी शक्ती ग्रूप कि ओर से समाज सेवा का कार्य शुरू किया गया है।बता दे कि, इस अभियान अंतर्गत जरूरतमंद छात्र छात्राओं को सहायता प्रदान करने के साथ ही अन्य सामाजिक कार्य भी किए जा रहे है। इस संगठन के अंतर्गत महाराष्ट्र अध्यक्षा पिंकी राजपूत व श्वेता पाटील के मार्गदर्शन मे ग्राम कल्याणा मे विविध कार्यक्रमों को आयोजन किया गया था। जिला अध्यक्षा शिल्पा पंकज देशमुख, उपाध्यक्ष दिपाली जौजाळ, अनघा आकाश बोरकर, नंदा मनोज खंडागले, सुवर्णा जौजाळ, अनुराधा राजेंद्र महाले, प्रिया पांडुरंग मेतकर के हाथों कन्यारत्न का पोशाख देकर स्वागत किया गया। ग्रामीण परिसर कि बेटीयों को नृत्य, रंगोली व मेहंदी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम मे कल्याणा ग्रामपंचायत सरपंच संजय सोनुने, वर्षा निलेश काले की विशेष सहायता मिली ।
Created On :   19 April 2023 4:50 PM IST