सार्वजनिक शौचालय की दीवार गिरी, 2 की मौत

Public toilets wall collapse in Bhandup area , 2 people died
सार्वजनिक शौचालय की दीवार गिरी, 2 की मौत
सार्वजनिक शौचालय की दीवार गिरी, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के उपनगर भांडुप के शिवाजी तलाब के पास शनिवार को सुबह एक सार्वजनिक शौचालय की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भांडुप पश्चिम में टैंक रोड परिसर में साई सदन चाल में बने एक सार्वजनिक शौचालय की दीवार शनिवार की सुबह 7 बजे के दौरान गिरी। दीवार गिरने से शौच के लिए गए दो लोग टूटी दीवार के साथ ही शौचालय के सेफ्टिक टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में लोला बेन धीरू भाई जेठवा और बाबू लाल झोमाजी देवासे शामिल हैं।

Created On :   28 April 2018 11:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story