- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Pulgaon team won in cricket tournament
खेल : क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलगांव की टीम ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, धामणगांव। प्रीमियर लीग बीपीएल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में पुलगांव के जीपी ब्वाइज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा धामणगांव की एटीएच टाइगर टीम ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। धामणगांव के एटीएच टाइगर के साथ हुई अंतिम फेरी में पुलगांव की टीम ने 54 रनों से जीत हासिल की। सनी रामटेके को मैन ऑफ दी प्लेयर का खिताब दिया गया। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. गीताबाई नरेंद्र भोगे की स्मृति में द्वितीय प्रीमियम लीग बीपीएल क्रिकेट स्पर्धा का छह दिवसीय आयोजन स्थानीय मिश्रीलाल कोटकर प्रांगण में किया गया। इस स्पर्धा में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रथम पुरस्कार अतुल भोगे की ओर से तथा द्वितीय पुरस्कार समीर देशमुख की स्मृति में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से दिया गया। मैन ऑफ दि सिरीज का खिताब शिवम देशमुख, बेस्ट बैटसमन ट्रॉफी सनी रामटेके और बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी अर्जुन ओझा को प्रदान की गई। स्पर्धा की सफलता के लिए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अतुल बुटले ने प्रयास किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
अक्षर पटेल : मैं जब भी मैदान पर जाता हूं, खेल का आनंद का लेता हूं
उत्तरप्रदेश: सांसद खेल स्पर्धा के समापन के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उड़ाया गुब्बारा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव में फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं अखिलेश, ये हैं जीत के पांच फॉर्मूले
सेज यूनिवर्सिटी: भोपाल की मेज़बानी में 88वी बिलियर्ड्स व स्नूकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खेल मंत्री ने लिया उद्घाटन
हॉकी जूनियर विश्व कप : ओडिशा के खेल मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा