सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
उधर धार्मिक स्थल जा रहे युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घटना मंगलवार तड़के सातारा मार्ग स्थित शिंदेवाड़ी इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि सुशील गोपाल कांबले (23), सुरज शिंदे (24), अनिकेत भारत रणदिवे (23) की मौत हो गई है। तीनों तलजाई पठार इलाके में रहते थे। घायल युवक भी वहीं रहते हैं। घटना को लेकर ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को सुशील का जन्मदिन था। दोस्त उसका जन्मदिन मनाने के लिए तलजाई पहाड़ी पर सभी इकठ्ठे हुए थे। सोमवार रात केक काटकर जन्मदिन मनाने के बाद सभी ने खेड़ शिवापुर स्थित दरगह जाने का प्लान बनाया। सुशील ने मां को फोन कर बताया और आठों दोस्त तीन बाइक पर निकल पड़े। इसी बीच जोरदार एक्सीडेंट में तीनों की मौत हो। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को श्लोक अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सुशील के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। उसकी मां घरेलू कामकाज करती हैं, जबकि वह एक दुकान में काम करता था। अनिकेत के माता पिता कबाड़ जमा करने का काम करते हैं। वह निजी कंपनी में काम करता था। तीन छोटे भाई हैं। सूरज के पिता रिक्शा चलाते हैं। सूरज की पत्नी पांच महिने की गर्भवती हैं। घटना से पूरे तलजाई पठार इलाके पर शोक का माहौल बना हुआ है।