मशीन में 10 रुपए डालो निकलेगा कपड़े का थैला

Put 10 rupees in the machine, a cloth bag will come out
मशीन में 10 रुपए डालो निकलेगा कपड़े का थैला
सुविधा मशीन में 10 रुपए डालो निकलेगा कपड़े का थैला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बाजार में खरीदारी के लिए जाते समय थैला भूल भी जाएं तो चिंता की बात नहीं। मनपा ने 10 रुपए में कपड़े का थैला देने वाली मशीन लगाई है। सीताबर्डी स्थित सुपर मार्केट में नई सुविधा स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से स्वयंचलित मशीन लगाकर कपड़े के थैले उपलब्ध कराए गए हैं। शहर में इस तरह की यह पहली मशीन है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बुधवार को मशीन की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, विजय हुमने, घनकचरा प्रबंधन विभाग संचालक डॉ. गजेंद्र महल्ले, बाजार अधीक्षक प्रमोद वानखेड़े आदि उपस्थित थे।

समस्या से छुटकारा : सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किया गया है। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर नियंत्रण आने से थैला नहीं रहने पर खरीदा गया सामान घर ले जाने की बड़ी समस्या है। इस समस्या का हल निकालने 10 रुपए में कपड़े का थैला उपलब्ध कराने मशीन लगाई गई है। 10 किलोग्राम वजन का सामान ले जाने की क्षमता का थैला मशीन में उपलब्ध किया गया है। 10 रुपए का नोट या सिक्का डालने पर एक थैला मशीन से बाहर निकलता है। मशीन में सेंसर लगाए जाने से पांच रुपए के दो सिक्के या 10 रुपए से ज्यादा मूल्य का नोट डालने पर उतने थैले मशीन उगलती है। एक साथ मशीन में 100 थैले संग्रहित करने की क्षमता है। मशीन में थैले का स्टॉक खत्म हो जाने पर या पर्याप्त रकम नहीं डालने पर मशीन से रकम बाहर निकल लाती है। प्लास्टिक बंदी का विकल्प के तौर पर नई सुविधा संस्था ने यह पहल की है। नई सुविधा संस्था के अतुल पानट ने बताया कि भविष्य में अन्य बाजारों में यह सुविधा करने का नियोजन है।

Created On :   27 Jan 2023 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story