आखिर मूंछ का सवाल है : कट गई तो नाई के खिलाफ थाने में कर दी शिकायत

Question of mustache : Complaint filed in police station against hairdresser
आखिर मूंछ का सवाल है : कट गई तो नाई के खिलाफ थाने में कर दी शिकायत
आखिर मूंछ का सवाल है : कट गई तो नाई के खिलाफ थाने में कर दी शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आखिर मूंछ का सवाल है। मर्द की असली पहचान तो उसकी मूंछों से ही है, आपने फिल्मों में ऐसे कई डायलॉग देखे सुने होंगे, जिसमें मूछों को तान देते हुए किरदार इसे इज्जत का सवाल मानते दिखे, मूंछ का कटना उन्हें किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं था। भले ही प्राण चले जाएं, लेकिन मूंछ पर आंच नहीं आनी चाहिए। कुछ इसी तरह का वाकया कन्हान पुलिस थाने पहुंचा, जहां किरन ठाकुर नामक शख्स ने नाई पर आरोप लगाया कि बिना पूछे मूंछ काट दी। इतना ही नहीं इसकी शिकायत जब सैलून मालिक से की गई, तो उलटा वो उन्हें ही धमकाने लगा।

Created On :   17 July 2019 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story