दो दिन पूर्व जिस विषय की परीक्षा दी थी वही प्रश्न पत्र फिर दिया,मजाक बन गई परीक्षा

Question papers which were examined 2 days ago gave same paper again
दो दिन पूर्व जिस विषय की परीक्षा दी थी वही प्रश्न पत्र फिर दिया,मजाक बन गई परीक्षा
दो दिन पूर्व जिस विषय की परीक्षा दी थी वही प्रश्न पत्र फिर दिया,मजाक बन गई परीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छतरपुर विश्वविद्यालय द्वारा विधि स्नातक की चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी उस समय परेशानी में फंस गये जब  निर्धारित प्रश्न पत्र की जगह उनके हाथ में दो दिन पूर्व 24 जून को सम्पन्न हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र दे दिया गया । परीक्षार्थियों ने परीक्षा में मौजूद प्रर्यवेक्षकों को इस बात की जानकारी दी गयी और बात परीक्षा प्रबंधन तक पहुंच गयी। इसके बावजूद छत्रसाल महाविद्यालय का परीक्षा प्रबंधन विश्वविद्यालय से हुई लापरवाही के चलते अपने स्तर पर कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहा । परीक्षा कक्ष में बैठे छात्रों को बताया गया कि प्रश्न पत्र के संबंध में जो भी आपत्ति है उसे आप लिखित दे दें , उस पर निर्णय विश्वविद्यालय करेगा। परीक्षा के नियमानुसार परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे की अवधि तक अपनी मर्जी से छात्र परीक्षा छोड़ कर बाहर नही जा सकते थे जिसके चलते छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ नही लिखा और एक घंटे बाद कोरी उत्तर पुस्तिकाये बीक्षक को सौंप कर बाहर निकले ।

ज्ञापन सौंपा गया

केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा के त्रुटिपूर्ण प्रश्न पत्र के संबंध में विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पूरे मामले को लेकर एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज  सम्पत्ति विधि के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की जानी थी किंतु जो प्रश्न पत्र उन्हे प्रदान किया गया वह बौद्धिक सम्पदा विधि का था। इसकी परीक्षा दो दिन पूर्व दिनांक 24 जून को सम्पन्न हो चुकी थी। विश्वविद्यालय से आये इस तरह के प्रश्न पत्र के चलते सभी छात्र जो परीक्षा देने के लिये आये थे वह परेशान हो गये और उनके द्वारा इसकी जानकारी केन्द्राध्यक्ष तक पहुंचायी गयी परंतु कोई भी निर्णय नहीं हुआ। 

इनका कहना है 

एलएलबी के चतुर्थ सेमेस्टर में पूर्व में सम्पन्न हो चुके विषय का प्रश्न पत्र पुन: आज की परीक्षा में दिये जाने संबंधी जानकारी छात्रों द्वारा दी गयी है छात्रों का लिखित ज्ञाापन प्राप्त किया गया है तथा इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को दे दी गयी है जो प्रश्न पत्र छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के परीक्षा केन्द्र में प्राप्त हुआ था वही प्रश्न पत्र छत्तरपुर विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केन्द्रों में वितरित हुआ है। सभी जगह से छात्रों ने आपत्तियां दर्ज की गयी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ही अंतिम रूप से निर्णय लेते हुये कार्यवाही करेगा। सी.एम.अग्रवाल परीक्षा प्रभारी शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना
 

Created On :   26 Jun 2019 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story