- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- एपीएमसी में बिक्री के लिए पहुंचा...
एपीएमसी में बिक्री के लिए पहुंचा रबी का धान, किसान का सत्कार कर की खरीदी की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कृषि उत्पन्न बाजार समिति के स्व. मनोहरभाई पटेल मार्केट यार्ड में 28 अप्रैल को ग्रीष्मकालीन रबी फसल का धान बिक्री के लिए लाया गया। सर्वप्रथम इस फसल का धान बिक्री के लिए लाने वाले ग्राम बुधुटोला निवासी किसान शामलाल भंडारी माने ने आईआर प्रजाती का धान आडतिया नवीन रायली (रायली टेड्रर्स) की आड़त में बिक्री के लिए लाया। मौसम का पहला धान सबसे पहले बिक्री के लिए लाने वाले किसान शामलाल माने का कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति धनलाल ठाकरे एवं व्यापारी प्रतिनिधि संचालक सुरेशकुमार अग्रवाल के हाथों चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप प्रदान कर सत्कार किया गया। आड़तिया व्यापारी संघ ने भी उनका सत्कार किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आड़तिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद जैन, पवन मोदी, मुकेश खंडेलवाल, हेमराज हरिणखेड़े, अरूण वाढई, विजय गुप्ता, संतोष कायते, पितांबर मुरकुटे, विजय भतेश्वर, रितेश बिसेन, किशोर तांबी, गिरधारी तांबी, राजन कपुर, संजू गणवीर, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव एस.एस. जोशी, बी.एस. पटले, जी.डी. पटले, आर.एन. अग्रवाल, हेमेंद्र पटले, योगेश आमकर, एन.डी. बिसेन, संतोष तिरोले, राजेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
Created On :   29 April 2022 8:08 PM IST