राधाकृष्ण विखे-पाटील ने कहा - सत्यजीत के नैतिकता के आधार पर भाजपा में प्रवेश की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नाशिक विभाग से स्नातक सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सत्यजीत तांबे को समर्थन देने के बाद अब प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा है कि उन्हें जीतने के बाद भाजपा में प्रवेश करना चाहिए। हालांकि सत्यजीत ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि यदि वो चुनाव जीतते हैं तो निर्दलीय विधायक के रूप में ही काम करेंगे। सोमवार को अहमनदगर में विखे- पाटील ने कहा कि नाशिक सीट पर अधिकांश जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सत्यजीत को जीताने के लिए काम किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सत्यजीत नैतिकता के आधार पर चुनाव जीतने के बाद भाजपा में प्रवेश करेंगे। वो भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे। इस बीच विखे- पाटील ने सत्यजीत के मामा तथा कांग्रेस के विधानमंडल दल नेता बालासाहेब थोरात पर निशाना साधा। विखे-पाटील ने कहा कि सत्यजीत के मामा थोरात आगामी समय में क्या भूमिका लेते हैं? यह उनका व्यक्गित मामला है। परंतु थोरात ने अभी अपने दल कांग्रेस को ही मामा बनाया है। इसके जवाब में सत्यजीत ने कहा कि मुझे एक अच्छे उम्मीदवार के रूप में विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है। यदि भाजपा ने मुझे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन दिया है तो मुझे इस बात की खुशी है। लेकिन मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है। यदि मैं चुनाव जीत जाता हूं तो मैं निर्दलीय विधायक के रूप में काम करूंगा। सत्यजीत ने कहा कि मेरे मामा थोरात हमारे परिवार के प्रमुख हैं। उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ है। वह हलचल नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। इसलिए मेरी उनसे चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हो पाई है। सत्यजीत ने कहा कि बीते 10 दिनों में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मेरे परिवार के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं। वह अधूरा सत्य है। मैं अगले कुछ दिनों में पूरी सच्चाई जनता के सामने रखूंगा। उल्लेखनीय है कि नाशिक सीट पर सत्यजीत के खिलाफ शिवसेना समर्थित उम्मीदवार शुभांगी पाटील मैदान में हैं।
Created On :   30 Jan 2023 8:11 PM IST