रादुविवि: परीक्षाओं में नकल रोकने उड़नदस्ता की तैनाती

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ शुरू हो गई हैं। विवि द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए नियमित और स्वाध्यायी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए जो भी परीक्षाएँ होंगी, उनमें नकल रोकने और परीक्षाएँ शांति पूर्ण ढंग से पूरी कराने उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है। यह दल पूरे साल होने वाली परीक्षाओं की निगरानी करेगा। इस समय पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के एमए, एमकॉम, एमएससी सहित अन्य विषयों की व स्नातक स्तर की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी वार्षिक पद्धति की परीक्षाएँ चल रही हैं।
ये परीक्षाएँ 12 जनवरी तक होंगी। उड़नदस्ता दल में डाॅ. पवन तिवारी को संयोजक और सदस्य के रूप में डाॅ. टीआर नायडू, डाॅ. अजय गुप्ता, डाॅ. ज्योति जुनगरे को शामिल किया गया है। विवि से संबंधित सभी जिलों में यह टीम नकल प्रकरण को रोकने के लिए काम करेगी। वहीं हर जिले में प्राचार्य को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने यहाँ टीम का गठन करें। कुलसचिव डाॅ.दीपेश मिश्रा ने बताया कि संबंधित पाली की परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा कंट्रोल रूम में अनिवार्य रूप से टीम के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Created On :   7 Jan 2023 3:03 PM IST