राहुल नार्वेकर ने कहा - बालासाहब के तैलचित्र अनावरण के लिए ठाकरे परिवार आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में लगाए जाने वाले शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के तैलचित्र अनावरण समारोह के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया है। बालासाहब की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को तैलचित्र अनावरण समारोह विधानभवन में आयोजित होगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव के अलावा ठाकरे परिवार के सभी सदस्यों को बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त समारोह में कला, खेल और सिनेमा जगत के उन नामचीन हस्तियों को बुलाया गया है जिनका बालासाहब से संबंध रहा है। इसलिए मुझे विश्वास है कि इस कार्यक्रम में ठाकरे परिवार सहित बाकी सभी आमंत्रित सदस्य मौजूद रहेंगे। एक सवाल के जवाब में नार्वेकर ने कहा कि समारोह में राजशिष्टाचार के अनुसार अतिथियों को मंच पर जगह दी जाएगी। मुझे आशा है कि राजनीतिक एजेंडा को किनारे रखकर सभी लोग एक परिवार के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर इसका गौरव बढ़ाएंगे। नार्वेकर ने कहा कि बालासाहब का तैलचित्र बेहद गंभीरता और राजशिष्टाचार का पालन करके सम्मान के साथ लगाया जाएगा। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि तैलचित्र को लेकर किसी को कोई आपत्ति होगी।
Created On :   17 Jan 2023 8:29 PM IST