होटल में छापा : परोसी जा रही थी शराब, संचालकों समेत तीन भाइयों पर मामला दर्ज

Raid in hotel: Alcohol was being served, case filed against three brothers including operators
होटल में छापा : परोसी जा रही थी शराब, संचालकों समेत तीन भाइयों पर मामला दर्ज
होटल में छापा : परोसी जा रही थी शराब, संचालकों समेत तीन भाइयों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमरावती रोड स्थित निर्वाणा होटल में शुक्रवार की रात पुलिस ने छापा मारकर दो भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई से मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।  अमरावती रोड पर मारोती शो-रूम के बाजु में होटल है। इसके संचालक गुरुजीतसिंह चोपड़ा (40) और उसका चचेरा भाई गुरुप्रीतसिंह चोपड़ा (44), दोनों रामदापेठ निवासी हैं। रात को गश्त के दौरान अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते को सूचना मिली कि, होटल में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। रात साढे ग्यारह बजे पुलिस ने होटल को घेर लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया। अचानक पुलिस देखकर मौजूद ग्राहकों में खलबली मच गई। होटल में मौजूद गुरिंदर पोचरा (34), रामदासपेठ निवासी ने पुलिस को बताया कि, वह भाइयों के कहने पर ग्राहकों को शराब देता है। कार्रवाई के दौरान रॉयल स्टैग की 3, ओल्ड मंक 4, ब्लैंडर्स प्राइड 7, किंग फिशर 2 और बडवाइजर की 9 बोतलें जब्त की गईं। कुल 5,439 रुपए का माल जब्त िकया गया है।

देसी शराब की 79 बोतलें जब्त

पांचपावली क्षेत्र में एक अवैध शराब विक्रेता के घर पुलिस ने छापा मारकर देसी शराब की 79 बोतलें सहित करीब 4 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी सुशील साखरे  (50), खोब्रागड़े नगर निवासी को गिरफ्तार कर पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार पांचपावली पुलिस को 4 दिसंबर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, चांभार नाला के पास रहने वाला आरोपी सुशील साखरे अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। आरोपी ने घर में प्लास्टिक  की बोरी में अलग-अलग कंपनी की देसी शराब की बोतलें भरकर रखी थीं। पुलिस दस्ते ने शराब जब्त कर ली और आरोपी सुशील साखरे को गिरफ्तार कर लिया।  

बाहर से शटर बंद, अंदर ग्राहक: पांचपावली क्षेत्र में पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नागरिकों का आरोप है कि, चार खंभा चौक व टेका नई बस्ती इलाके में देर रात तक कई होटल चालू रहते हैं, लेकिन पुलिस का इस पर ध्यान नहीं है, लेकिन अब पुलिस ने  शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र की कुछ होटलों के शटर बाहर से बंद रहते हैं, लेकिन अंदर में ग्राहकों काे भोजन परोसने की पूरी व्यवस्था रहती है। भोजन पश्चात धीरे से शटर खोलकर उसे बाहर निकाल दिया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को होटल चालू होने की भनक न लगे इसलिए होटल से दूर वाहनों को पार्क करने के िलए कहा जाता है। 

नागरिकों कहना है कि, देर रात तक काफी संख्या में होटलों के आस-पास वाहन खड़े होने के बाद भी पांचपावली पुलिस को आखिर यह सबकुछ नजर क्यों नहीं आता। 

आरोप है कि, इस क्षेत्र के कुछ बीयर बार पर भी पुलिस की विशेष मेहरबानी नजर आती है, जो तय समय के बाद भी अंदर से चालू, बाहर से बंद नजर आते हैं।

Created On :   6 Dec 2020 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story