पूर्व गृह मंत्री देशमुख से जुड़े सीए के यहां छापा, दो घंटे तक की गई पड़ताल

Raid on CA related to former Home Minister Deshmukh, investigation was done for two hours
पूर्व गृह मंत्री देशमुख से जुड़े सीए के यहां छापा, दो घंटे तक की गई पड़ताल
जांच पूर्व गृह मंत्री देशमुख से जुड़े सीए के यहां छापा, दो घंटे तक की गई पड़ताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) के घर छापा मारा। दो घंटे तक जांच-पड़ताल चली। कोराड़ी रोड पर लेवरेज ग्रीन्स में रहने वाले सीए विशाल खटवानी के घर छापा पड़ने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के जवान परिसर में पहुंचे। सीबीआई व ईडी के अधिकारी शनिवार सुबह 9 बजे कोराड़ी रोड स्थित लेवरेज ग्रीन्स में डुप्लेक्स में रहने वाले सीए विशाल खटवानी के घर पहुंचे और दस्तावेजाें की जांच पड़ताल की। जांच टीमें दो चार पहिया वाहनों से पहुंची थी। दस्तावेजों के अलावा कम्प्युटर डेटा भी खंगालने की खबर है। करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल चली। इस दौरान सोसायटी में बाहरी लोगों को आने नहीं दिया गया। पूर्व गृह मंत्री देशमुख पर मनी लांडरिंग का मामला चल रहा है आैर इसी मामले के संबंध में यह छापामार कार्रवाई होने की खबर है। जेल में बंद देशमुख सीबीआई व ईडी दोनों जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। देशमुख से जुड़े एक आैर सीए के जांच एजेंसियों के निशाने पर होने की खबर है। दो घंटे छानबीन करने के बाद जांच टीमें वहां से चली गईं। खबर है कि जांच टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी ले गई हैं। टीम के साथ स्थानीय सीबीआई अधिकारी नहीं थे।
 

Created On :   12 Feb 2022 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story