घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, दो तड़ीपार पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला | जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा गठित विशेष पुलिस दल ने खदान परिसर में एक घर में चल रहे जुए पर छापा मारा। इस छापे में जहां पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों पर कार्रवाई की वहीं पुलिस को यहां दो शातिर आरोपी जो अकोला जिले से तड़ीपार किए गए थे वह भी नजर आए। विशेष पुलिस दल को खुफिया खबर मिली कि,शास्त्री नगर सिंधी कैम्प में रहने वाले शातिर आरोपी कार्तीक ढोकने के घर में वरली मटका जुअा खेला जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने यहां पंचों के समक्ष छापा मारा। इस छापे में आरोपी कार्तीक ढोकने, सैयद रऊत सैयद इस्माईल, मोहम्मद अरमान मोहम्मद सलीम, अविनाश पालसे के पास से नकद 17,000 रूपए पुलिस ने जब्त किए अलावा 3 आरोपियों से मोाबाइल कीमत 30,000 रूपए मिलाकर कुल 47,000 रूपए का माल पुलिस ने जब्त किया। इसी छापे में पुलिस ने दो तड़ीपार आरोपी कार्तीक ढोकने व विशाल ढोकने को भी हिरासत में लिया यह दोनों अकोला जिले से तड़ीपार किए गए हैं, लेकिन तड़ीपारी के आदेश का उल्लंघन कर यह दोनों अपने घर में ही मौजूद थे। उनके खिलाफ खदान पुलिस थाने में धारा 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी विशेष पुलिस टीम ने अंजाम दी।
Created On :   10 July 2022 4:29 PM IST