- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 21 जुआरी पकड़ाए- 10.28 लाख का माल...
21 जुआरी पकड़ाए- 10.28 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खैरी गांव में गुप्ता फार्म हाउस में पार्टी आयोजन के बहाने चलाए जा रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों से करीब 10.28 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। कुछ कारोबारी व कुछ धनाढ्य परिवारों के युवा आरोपियों में शामिल हैं। यह फार्म हाउस इससे पूर्व भी चर्चा में रहा है। फार्म हाउस के मालिक का नाम सौरव उर्फ गौरव रामप्रसाद गुप्ता बताया जा रहा है। जुनी कामठी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, खैरी गांव में गुप्ता फार्म हाउस में करीब 50 लोग पार्टी कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, कुछ मौज-मस्ती कर रहे हैं। उप-निरीक्षक आकाश माकने ने वरिष्ठों को इस बारे में सूचित किया और गुप्ता फार्म हाउस पर रविवार की शाम को करीब 5 बजे छापेमारी की।
पकड़े गए जुआरी
माकने के साथ डीबी स्क्वॉड के संजय गीते ने सहयोगियों के साथ गुप्ता फॉर्म हाउस पर छापा मारा। इस दौरान कुछ लोग स्विमिंग पुल में नहाते मिले, कुछ लोग कमरे में भोजन कर रहे थे और कुछ लोग मकान की दूसरी मंजिल पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस दस्ते ने कार्रवाई कर जुआ अड्डा संचालक सौरव उर्फ गौरव रामप्रसाद गुप्ता (52), यशोदीप कॉलोनी नागपुर, मुख्तार खान अहमद खान (40), लष्करी बाग, शेख शाहरुख शेख सलीम (27), अरशद खान समीउल्ला खान (33), तहसील, मो. जुबैर मोहम्मद याकूब (32), अब्दुल अजीज समीर अब्दुल गफ्फार (30), जाहिद अली शौकत अली (48), शेख जावेद शेख हनीफ (36), यूनूस खान अहमद खान (40), शेख अकरम शेख हनीफ (33), सागर शेंदरे (38), बबलू बकसरे (47), लष्करीबाग, रंजित सहारे (41), वैशाली नगर, मोहम्मद गुफरान (30), अदनान खान गयासुद्दीन खान (25), मोमिनपुरा, जिया खान इकबाल खान (31), तहसील, वसीम अहमद शकीब अहमद (32), कासिम खान इफ्तेखार खान (33), मोहम्मद अफसर मोहम्मद शाबीर (33), टिमकी, शेख मोसिम शेख कलीम (31), पारडी, वसीम खान बशीर खान (32), नया नकाशा और मोहम्मद शहबाज खान अशफाक खान (27), गांजाखेत निवासी को गिरफ्तार किया।
नकदी व दर्जनों मोबाइल जब्त
अड्डे से 52 ताश पत्ते, नकद 1 लाख 6 हजार 960 रुपए, विविध कंपनी के 2 लाख 11 हजार 300 रुपए के मोबाइल, 7 लाख 10 हजार रुपए के चार पहिया व दोपहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस उपायुक्त मनीष कलवानिया, सहायक पुलिस आयुक्त नयन आलूरकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। जुनी कामठी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आकाश माकने, एएसआई मालोकर, डीबी स्क्वॉड के संजय गीते, महेश कठाने, श्रीकांत भिष्णुरकर, अंकुश गजभिये, अरविंद झाड़े, पवन, ईश्वर, शेलके आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   1 March 2022 5:44 PM IST