जुआ अड्डे पर छापा, एक पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगांव | जुआ अड्डे पर छापा मारकर एक जुआरी को पकड़ने की घटना नांदूरा मार्ग पर स्थित कॉलेज के पास एक चाय के ठेले समीप १२ जुलाई को घटी। मामले में उक्त जुआरी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदंबा नगर खामगांव निवासी कृष्णा रामदास वडोदे (४०) यह खामगांव–नांदूरा मार्ग पर स्थित कॉलेज समीप चाय की टपरी समीप पैसो की हार जीत पर वरली मटका नामक जुआ खेलते हुए शहर पुलिस को नजर आया। उसे हिरासत में लेकर उसके पास से १,२५० रूपए एवं साहित्य ऐसा कुल १,२५५ रूपए का माल जब्त किया गया। मामले में आरोपी कृष्णा वडोदे के खिलाफ शहर पुलिस ने धारा १२ अ तहत अपराध दर्ज किया हैं। यह कार्रवाई शहर पुलिस थाने के पुकां सुनिल शेगोकार ने की हैं। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
Created On :   14 July 2022 7:11 PM IST