जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, दस गिरफ्तार, सात लाख 18 हजार 10 रुपए का माल जब्त

Raid on gambling station running in the forest, ten arrested
जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, दस गिरफ्तार, सात लाख 18 हजार 10 रुपए का माल जब्त
 भंडारा जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, दस गिरफ्तार, सात लाख 18 हजार 10 रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले के तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी-आष्टी के जंगल परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर दस जुआरियों को पकड़कर 45 हजार 950 नकद के साथ कुल सात लाख 18 हजार दस रुपए की सामग्री जब्त की। कार्रवाई बुधवार 8 जून को की गई। कार्रवाई में मध्यप्रदेश के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।  आरोपियों में आष्टी ग्राम निवासी संदीप दयाराम मेश्राम (31), मध्यप्रदेश के सिवनी निवासी अमितकुमार महेशकुमार यादव (28), तुमसर तहसील के लोभी ग्राम निवासी कृष्णा नामदेव बोरकर (32), तुमसर निवासी शिवाक सिंह प्रविण सिंह ठाकुर (26), नाकडोंगरी निवासी राजकुमार गुलाब यादव (25), नाकाडोंगरी निवासी कुणाल पुरुषोत्तम मानकर (26), मध्यप्रदेश के सिवनी के पलारी ग्राम निवासी संजीव शिवनाथ साहू (30), शिवनी ग्राम निवासी उमाशंकर झम्मीलाल यादव (35), शुभमसिंग रतनसिंह ठाकुर (28), आशीष कैलास यादव (32) का समावेश है।  अपराध शाखा के दल को जानकारी मिली थी कि, तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी-आष्टी परिसर में मध्यप्रदेश की सीमा के पास ताश के पत्तों पर जुआ चल रहा है। इस आधार पर पुलिस ने गुप्त तरीके से जंगल पहुंचकर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर नकद 45 हजार 950 रुपए, छह लाख की बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमएच-40, टी-0625 व सात मोबाइल फोन इस तरह से कुल सात लाख 18 हजार 10 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों पर गोबरवाही पुलिस थाने में धारा 12 (अ) महा. जुआ प्रतिबंधक कानून उपधारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिनचंद्र राजकुमार, उपपुलिस निरीक्षक रवींद्र रेवतकर, पुलिस हवलदार रोशन गजभिए, विजय राऊत, कैलास पटोले, पुलिस नायक प्रशांत कुरजेकर, प्रफुल कठाणे ने की।  

Created On :   9 Jun 2022 1:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story