राकांपा प्रमुख शरद पवार के करीबी देशपांडे के 6 ठिकानों पर छापेमारी

Raids on 6 locations of Deshpande, close to NCP chief Sharad Pawar
राकांपा प्रमुख शरद पवार के करीबी देशपांडे के 6 ठिकानों पर छापेमारी
कार्रवाई राकांपा प्रमुख शरद पवार के करीबी देशपांडे के 6 ठिकानों पर छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. आयकर विभाग नेबुधवार को पुणे के बिल्डर अनिरुद्ध देशपांडे से जुड़े छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। देशपांडे राकांपा प्रमुख शरद पवार के करीबी माने जाते हैं। छापेमारी देशपांडे के घर और कार्यालयों के साथ कुछ अन्य ठिकानों पर भी की गई। इस दौरान आयकर विभाग की टीम मे कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। देशपांडे की सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड नाम की भवन निर्माण से जुड़ी कंपनी हैइसके अलावा वे अमनोरा टाउनशिप के प्रमोटर भी हैं। पुणे के डेक्कन जिमखाना, हडपसर इलाकों में कार्यालय हैं। आयकर विभाग को वित्तीय हेरफेर का संदेह है। बुधवार तड़के आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ सभी छह ठिकानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। शरद पवार के अलावा दूसरे राजनेताओं के साथ भी देशपांडे के नजदीकी संबंध हैं इसलिए बीबीसी के बाद आयकर विभाग ने जिस तरह उनकी छानबीन शुरू की है इससे राजनीतिक गहमा गहमी तेज हो गई है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पुणे में ही बीबीसी कार्यालयों में हो रहे सर्वे के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांधकर आंदोलन भी किया। 

Created On :   15 Feb 2023 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story