जुआ और शराब अड्डों पर छापे, भंडारा पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

डिजिटल डेस्क, भंडारा. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुआ व शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर करीब दस हजार 299 रूपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई जिले के भंडारा, तुमसर, सिहोरा, गोबरवाही, पालांदुर पुलिस थाने के तहत की गई। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। भंडारा पुलिस थाने के तहत पटेल पुरा वार्ड में पुलिस ने अनिल श्रीराम हेडाऊ पर कार्रवाई कर सट्टा पट्टी लेते हुए पकड़ा। कार्रवाई दौरान पुलिस ने कुल 465 रूपयों का माल जब्त किया है। साथ ही तुमसर पुलिस ने गोवर्धन नगर के सुनील नागोराव मलेवार (34) पर कार्रवाई कर सट्टा पट्टी वाली किताब जब्त की। सिहोरा पुलिस ने आरोपी सुखदेव होलु चचाने (59) पर कार्रवाई कर उसके पास से कुल 522 रुपयों का माल जब्त किया है। वहीं गोबरवाही पुलिस ने बालाघाट जिले के तिरोडी तहसील के गोरोघाट निवासी केवल बंसीलाल सोनगडे (45) को महुआ शराब बनाने का कुल नौ हजार रूपयों का सडवा जब्त किया। पालांदुर पुलिस ने कन्हालगांव निवासी नलीनी उरकुडा खोब्रागडे को एक लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी पर धारा 65 (ई) मदाका व धारा 65 (फ) मदाका के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाईयां जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में भंडारा, तुमसर, सिहोरा, गोबरवाही, पालांदुर के थानेदार व पुलिस अमलदार आदि ने की।
Created On :   3 Feb 2023 7:59 PM IST