आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 13 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, हिरासत में संदिग्ध

Raids on houses of 13 suspects in terrorist organization ISIS module case
आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 13 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, हिरासत में संदिग्ध
बड़ी कार्रवाई आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 13 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, हिरासत में संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, नांदेड़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 13 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की है। इसमें नांदेड़ जिला भी शामिल है और रविवार की सुबह में शहर से संदिग्धों को इस जांच एजेंसी ने हिरासत में लिया है। कोल्हापुर में छापेमारी के दौरान अल्ताफ शेख और इरशाद शेख नाम के दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए की टीम हुपरी रेंदाल के अंबाबाई नगर इलाके में रहने वाले दोनों भाइयों के घर पर सुबह सवा चार बजे के करीब पहुंची। छानबीन और शुरूआती पूछताछ के बाद एनआईए की टीम सवा 10 बजे के करीब दोनों भाइयों को अपने साथ ले गई। इसके अलावा नांदेड के मैफको रोड पर भी छापेमारी की गई। यहां से भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छानबीन के दौरान उसके हाथ कुछ अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे हैं। एनआईए के मुताबिक रविवार को राज्य के कोल्हापुर नांदेड के साथ मध्य प्रदेश के भोपाल रायसेन, गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी, अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल, तुमकुर सिटी और उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक साथ छापेमारी की गई। जांच एजेंसी को शक है कि आईएसआईएस कुछ हैंडलरों के साथ मिलकर अब भी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में हैं। एनआईए ने इसी साल 25 जून को आईएसआईएस की गतिविधियों का संज्ञान लेते हुए यूएपीए और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले में यह छापेमारी की गई है।  

ISIS को दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन के तौर पर जाना जाता है। ISIS ने अब तक कई हमले किए हैं। इन घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ३१ जुलाई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नांदेड़ समेत देश में 13 जगहों पर छापेमारी की। खबर है कि, छह राज्यों में इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है। एनआईए ने मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन, गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल और तुमकुर में छापेमारी की। उत्तर प्रदेश के देवबंद जिलों में ISIS की गतिविधियों से संबंधित छापेमारी की गई। ISIS मॉड्यूल मामले की जांच 6 राज्यों में कई स्थानों पर की जा रही है। इसमें एनआईए ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के हातकणंगले तालुका के हुपरी में कार्रवाई की। इरशाद शौकत शेख और उनके भाई अल्ताव शेख दोनों को हिरासत में लिया गया है।

रविवार 31 जुलाई की सुबह एनआईए ने नांदेड़ जिले में भी कार्रवाई की है। देश के किसी आतंकी संगठन से संबंध होने के शक में शहर के इतवारा ठाणे सीमा में पैलवान टी हाउस से सटे एक बस्ती से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। चैट में यह खुलासा हुआ है कि, कुरान के बारे में उर्दू में लिखा गया। इस पाठ को हिंदी में प्रसारित किया गया है और फिर से भेजा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को संदेह होने के बाद कि, एक आतंकवादी संगठन से संबंधित एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर चैट कर रहा है। इन तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और आतंकवाद विरोधी दस्ते के कार्यालय में उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

संपर्क करने पर आतंकवाद निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर कुलकर्णी ने बताया कि, इन तीनों लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि, वर्तमान में भले ही उनसे कुछ भी आपत्तिजनक प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन आगे की जांच में कुछ और मामले स्पष्ट होंगे। इस बीच, उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन कहा गया कि, इस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। एनआईए की कार्रवाई को लेकर आखिरकार गोपनीयता बरती जा रही है। इस कार्रवाई से नांदेड़ जिले में हड़कंप मच गया है।


 

Created On :   31 July 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story