गोंदिया-भंडारा में शराब अड्डों पर दबिश, लाखों का माल बरामद

Raids on liquor vends in Gondia-Bhandara, goods worth lakhs recovered
गोंदिया-भंडारा में शराब अड्डों पर दबिश, लाखों का माल बरामद
कार्रवाई गोंदिया-भंडारा में शराब अड्डों पर दबिश, लाखों का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के निर्देश पर सारे जिले में पुलिस ने इस तरह के अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत रावणवाड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक उद्धव डमाले के नेतृत्व में ग्राम परसवाड़ा एवं झिलमिली में 5 दिसंबर की शाम अवैध रूप से महुआ फूल की हाथभट्टी की शराब बनाने वाले अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 55 लीटर महुआ फूल की शराब, 1160 किलो महुआ फूल का सड़वा, 60 किलो गुढ़ एवं 1 एक्टिवा गाड़ी तथा शराब बनाने की अन्य सामग्री मिलाकर लगभग 1 लाख 90 हजार 350 रु. का माल जब्त किया है। महुआ फूल रसायन एवं अन्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में परसवाड़ा निवासी आरोपी पर्वत सुरेंद्र श्यामकुवर, गोविंदा सुरेेंद्र श्यामकुवर, सचिन सुरेंद्र श्यामकुवर तथा झिलमिली निवासी सतीश शंकर श्यामकुवर एवं अभय आनंद रामटेके के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धारा 65 (ब) (क) (ड) (ई) (फ ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठोें के आदेश पर पुलिस निरीक्षक डमाले पुलिस हवलदार चव्हाण, गौर्रे, गेडाम आदि ने की है।  

गोंदिया/भंडारा. आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर 7 दिसंबर की शाम से चुनाव प्रचार शुरू होने जा रहा हंै। ऐसे में कच्ची शराब निर्माण करने वाले अवैध व्यवसायी सक्रिय हो चुके हंै। इन अवैध व्यवसायियों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला पुलिस ने पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।

Created On :   7 Dec 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story