रेल वाणिज्य विभाग में छापा - विजिलेंस ने रिजर्वेशन के दस्तावेज जब्त किए

Railway Commerce Department raids - Vigilance seizes reservation documents
रेल वाणिज्य विभाग में छापा - विजिलेंस ने रिजर्वेशन के दस्तावेज जब्त किए
रेल वाणिज्य विभाग में छापा - विजिलेंस ने रिजर्वेशन के दस्तावेज जब्त किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे की विजिलेंस टीम द्वारा जबलपुर रेल मंडल कार्यालय स्थित वाणिज्य विभाग पर छापा मारकर रिजर्वेशन कोटे से संबंधित आवेदन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं, जिसकी अब बारीकी से जाँच की जाएगी। चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर आशीष अवस्थी और संजय मिश्रा, डीआरएम ऑफिस स्थित वाणिज्य विभाग के उस हिस्से में पहुँचे, जहाँ स्लीपर क्लास के यात्रियों का वीआईपी कोटा अलॉट किया जाता है। श्री अवस्थी ने टेबल पर रखे हुए रिजर्वेशन कोटे से संबंधित आवेदनों के बारे में पूछताछ की तो स्टाफ के पसीने छूट गए। उन्होंने रिजर्वेशन कोटे के आवेदन में यात्रियों के नाम, मोबाइल नम्बर, घर के पते आदि के बारे में स्टाफ से कई सवाल किए। जिसके बाद उन्होंने टेबल पर रखे कोटे से संबंधित आवेदन और रिजस्टर सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए। बताया जा रहा है कि ट्रेनों में केवल आरक्षण लेकर ही यात्रा करने का नियम कोविड-19 में लागू होने के बाद रेलवे बोर्ड ने रेल विजिलेंस टीम को स्लीपर क्लास कोटे की रिजर्वेशन का रि-व्यू चैक करने के निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। 
 

Created On :   11 Oct 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story