यात्री टिकट से ज्यादा रेलवे को माल ढुलाई से हो रही इनकम

Railway Earned more from freight compare to passenger ticket
यात्री टिकट से ज्यादा रेलवे को माल ढुलाई से हो रही इनकम
यात्री टिकट से ज्यादा रेलवे को माल ढुलाई से हो रही इनकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे केवल यात्री सफर के लिए नहीं, बल्कि माल ढुलाई व लॉजिस्टिक सर्विस के लिए भी जानी जाती है। जीएसटी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नागपुर में बड़ा लॉजिस्टिक हब बनकर उभरेगा। इसके संकेत रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल की आय के विभिन्न घटकों को देखकर लगाए जा सकते हैं। जहां मंडल को यात्री टिकट की बिक्री से ज्यादा माल ढुलाई से आय हो रही है। बीते साल की तुलना में माल ढुलाई 21.84 प्रतिशत बढ़ी और साथ इसकी आय में 29.77 प्रतिशत बढ़त देखी गई। 

टिकट बिक्री से 200 करोड़ और माल ढुलाई में 232 करोड़ रुपए मिले

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नागपुर मंडल के तहत अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक कुल 3 करोड़ 59 लाख 70 हजार टिकटों की बिक्री की गई। इस बिक्री से मंडल को 200 करोड़ रुपए की आय हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। जबकि इसी कालखंड में मंडल से 5.02 मिट्रिक टन माल ढुलाई हुई, जिससे 232 करोड़ रुपए की आय हुई है। इसी तरह वाणिज्यक प्रसार से 80.48 लाख रुपए की आमदनी हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.48 प्रतिशत अधिक है। 

पार्किंग के मध्यम से 76.33 लाख कमाए

इसी तरह कैटरिंग से 69.59 लाख आय अर्जित की गई है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 36.83 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा पार्किंग के मध्यम से 76.33 लाख आय अर्जित की गई, जो पिछले वर्ष के मुकाबले इसी अवधि की तुलना में 3.51 प्रतिशत ज्यादा है।  इस उपलब्धि के पीछे मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल का मार्गदर्शन रहा। 

टिकट चेकिंग से प्राप्त हुए 7.81 करोड़ रुपए 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अर्जुन सिबल के नेतृत्व में अधिकारियों, वाणिज्य कर्मियों और रेल्वे सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों व स्टेशनों पर चलाए गए विभिन्न जांच अभियानों से अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक विभिन्न कुल 3 लाख मामले दर्ज़ किए गए। जिससे 7.81 करोड़ रुपए दंड स्वरूप आय अर्जित की गई, जो पहले के मुकाबले 11.46 प्रतिशत अधिक है।

Created On :   15 Feb 2018 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story