रेल कर्मियों ने जाना कैसे करें ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन

Railway personnel learned how to operate trains safely
रेल कर्मियों ने जाना कैसे करें ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन
शहडोल रेल कर्मियों ने जाना कैसे करें ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ट्रेन चलाने के दौरान रोलिंग इन, रोलिंग आउट, वर्षा कॉलीन सावधानियां,जीआर3.38(2)नियम, शंटिंग के दौरान सावधानियां, रिलेरुम के संबंध में सावधानियां, आपदा प्रबंधन, ओएचई का रखरखाव, आपदा प्रबंधन वेब्रिज के कार्य, साइडिंग में सडक़ वाहन की अनाधिकृत गतिविधियां रोकने सहित 9 विषयों के बारे में जरुरी जानकारी दी गई। बीते दिना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्थानीय रेलवे समुदायिक भवन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बिलासपुर मंडल के सहायक संरक्षा अधिकारी बीआर मेश्राम, एडीएसटी, एडीईएन, मंडल चिकित्सा अधिकारी वर्षा नवल, संरक्षा सलाहकार एमके एस चौहान, घनश्याम विश्वकर्मा, पारलेश्वर कुमार बघेल,अभिजीत व राकेश कुमार सहित रेलवे विभाग के मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, परिचालन, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, दूरसंचार एवं संकेत विभाग, विद्युत सामान्य, विद्युत टीआरडी, आरपीएफ व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
 

Created On :   14 Feb 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story