रेलवे पुलिस कर्मियों ने यात्री को हादसे से बचाया

डिजिटल डेस्क, अकोला। सोमवार सुबह अकोला रेलवे स्थानक के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह करीब साढे दस बजे के आस पास एक दुर्घटना होते होते बच गई। रेलवे प्लेटफार्म पर गश्त लगाने वाले रेलवे पुलिस के दो कर्मचारियों ने समयावधान रखते हुए एक यात्री को हादसे का शिकार होने से बचाया। सुबह 10.36 बजे अमरावती सुरत एक्सप्रेस नंबर 20926 अकोला रेलवे स्थानक के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी हमेशा की तरह यात्रियों का रेल की बोगियों से उतरना चढ़ना, फेरीवालों की भाग दौड लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी के कारण हो रही भाग दौड के बीच ट्रेन पटरी पर सरकने लगी।
इसी दौरान एक यात्री ट्रेन में चढने का प्रयास करने लगा लेकिन वह अपना बैलेन्स नहीं बनाए रखने के कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे प्लेटफार्म पर कुचलने ही लगा था कि रेलवे प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे पीएसआई दिलीप वानखडे व हेड कान्स्टेबल विलास पवार ने इस यात्री को तेजी से खींच लिया। और हादसा होने से बचा लिया। यात्री को जब पता चला कि वह कितने बडे हादसे से बचा है उसके आश्चर्य और भय से मुक्त होने के भाव उसके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहे थे। उपस्थित यात्रियों ने एएसआई व पुलिस कर्मचारी की इस कर्तव्यपूर्ति के लिए सराहना की।
Created On :   26 July 2022 6:57 PM IST