- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आर्ट...
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आर्ट गैलरी का निरीक्षण कर नागपुर स्टेशन का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल राज्य एवं संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा रविवार को अचानक संतरा नगरी के स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण भी किया। इस दौरान रेल से जुड़े सभी बड़े अधिकारी और कर्मचारी वहां मौजूद थे। जिसमें डीआरएम, डीसीएम, जीएम सोन सहित स्टेशन मैनेजर नागदेव आरपीएफ कमांडेंट ज्योति कुमार सतीजा शामिल थे। रेल राज्यमंत्री काफी देर तक वहां रुके। इस दौरान स्टेशन मैनेजर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।
मनोज सिन्हा ने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे काम की जानकारी ली। उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। वे दोपहर 12 बजे बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद वे स्पेशल गाड़ी से बालाघाट रवाना हो गए
रेलवे स्टेशन के बेड़े में फिर शामिल होंगी दो बैटरी कारें
नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर बैटरी ऑपरेटेड कार शुरू होने जा रही है। उम्मीद है कि सोमवार से प्लेटफॉर्म पर यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल दो बैटरी कारों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर रखा जाएगा। इस सेवा का संचालन निजी ठेकेदार करेंगे। एक बैटरी कार में ड्रायवर सहित कुल चार लोग बैठ सकेंगे। प्रत्येक पैसेंजर से 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा, जिसमें लगेज अर्थात सामान का भी शामिल है।
बता दें कि इससे पहले नागपुर स्टेशन पर बैटरी संचालित कार नि:शुल्क थी, लेकिन बाद में कुछ सेफ्टी कारणों के चलते इन बैटरी कारों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद एक लंबी बैटरी कार लाने पर विचार हुआ, लेकिन संकरे एफओबी (फुटओवर ब्रिज) से टर्न लेने में असुविधा होने से इसे नहीं अपनाया गया। अब दो बैटरी कारों को फाइनल कर दिया गया है। बैटरी कारों के दोबारा संचालित किए जाने से नागपुर स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष तौर से बीमार और विकलांग यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
Created On :   1 April 2018 4:50 PM IST